“ आपदा मित्र गीत ”
आपदा में हैं हम दोस्त, आपदा में है हम मित्र,-2
आपदा मित्र, आपदा मित्र, आपदा मित्र (कोरस)
बाढ़,भूकम्प, सुखाड़ या फिर शीत लहर,
या कोई दुर्घटना-घटना या आतंकी कहर,
हम मानवता की रक्षा को हरदम रहें तत्पर-3
आपदा में हैं हम दोस्त आपदा..........(कोरस)
आ सकती है कोई आपदा पहले करो चिंतन,
तभी तुम्हारे आँगन होगा हँसी-खुशी-मनोरंजन
आपदा की बेला में सब कुछ करो अर्पण- 3
आपदा में हैं हम दोस्त आपदा में हैं हम मित्र,
आपदा-मित्र आपदा-मित्र आपदा-मित्र (कोरस)
राग –भोपाली, अवधि-2 मिनट 40 सेकेण्ड
स्वर,रचना एवं संगीत: अरुण कुमार मिश्र,
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण |